UP: माफिया अतीक-अशरफ मर्डर केस को लेकर आज जिला कोर्ट में तीनों शूटर्स की पेशी, तय होंगे आरोप

प्रयागराज। डबल माफिया हत्याकांड को लेकर आज आरोपियों की जिला जेल में पेशी होगी. हत्या को लेकर तीनों शूटरों पर आरोप तय किए जाएंगे.

डिस्ट्रिक्ट जज संतोष कुमार सुनाएंगे फैसला

प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमत और उसके भाई अशरफ अहमद की एक अस्पताल परिसर में खुले आम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसको हत्याकांड को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था. आज तीनों शूटरों की प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी होगी और उनक पर डिस्ट्रिक्ट जज संतोष राज फैसला सुनाएंगे.

56 पन्नों का आरोपपत्र और 2000 पेजों की केस डायरी

बता दें कि डबल माफिया हत्याकांड में शामिल तीनों शूटर्स को मौके वारदात से पकड़ा गया था. पकड़े गए तीनों शूटर्स का नाम लवलेश तिवारी. सनी सिंह और अरुण मौर्या है. जिला कोर्ट में आरोप तय होने के बाद केस का ट्रायल शुरु होगा. कोर्ट की पिछली सुनवाई में दंड प्रकिया संहिता की धारा 309 के तहत तीनों आरोपियों का वारंट बनाने का आदेश दिया गया था. इसके बाद तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर पुलिस कमिश्नर ने उनको मामले की जांच सौंपी थी. जांच के बाद 13 जुलाई को 56 पन्नों में आरोपपत्र दाखिल किया गया, वहीं इसके अलावा लगभग 2000 पेजों की केस डायरी है. सीजेएम ने चार्जशीट को अफने संज्ञान में लेते हुए मुकदमें के ट्रायल के लिए जिला कोर्ट में रेफर कर दिया.

केल्विन अस्पताल परिसर में हुई हत्या

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब माफिया को रूटिन चेकअप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. पत्रकार की भेष आए तीनों शूटर्स अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी ने इस घटना को अंजाम दिया. अतीक और अशरफ जैसे ही एंबुलेंस से उतरे, पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछना शुरु किया और इसी मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपियों ने दोनों माफिया भाइयों पर गोली बरसाना शुरु कर दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Exit mobile version