Pratapgarh: कालेज में मारपीट की छानबीन करने पहुंची पुलिस की फाड़ी वर्दी,दो सिपाही जख्मी

प्रतापगढ़ से एक खबर सामने आई हैं जिसमें पुलिस के साथ मारपीट की गई और साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। दरअसल कॉलेज के छात्र और प्रबंधक के बीच हुई मारपीट के मामले की छानबीन करने बुधवार को थाने से फोर्स पहुंची थी। वहीं पुलिस को देखते ही हमलावर भाग निकले। मगर कॉलेज प्रबंधक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया।

आपको बता दें कि आसपुर थाना क्षेत्र के उदर्ईशाहपुर गांव निवासी सूरज शर्मा ने शिकायती पत्र देकर कॉलेज के छात्र व उसके साथियों पर पथराव करने और कार को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की थी। जबकि छात्र ने भी कॉलेज के दो शिक्षकों के खिलाप मारने पीटने की तहरीर दी थी।

बता दें कि बुधवार को थानाअध्यक्ष संजय पांडेय जांच करने के लिए घटनास्तल पर पहुंचे। चाय वाले की दुकान ने घटना से साफ साफ इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ता सूरज शर्मा और उनके भाई सुशील कुमार शर्मा भी अपने साथियों के साथ पहुंच गए। दुकानदार के इंकार करने पर वे नाराजगी जताने लगे। जिस पर दुकान पर बैठे छात्र पक्ष के कुछ लोगों से कहासुनी होनो लगी। वही कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि वो धीरे धीरे मारपीट तक आ गई।

लड़ाई को रोकने के लिए सिपाही आगे बढ़े। आरोप है कि सूरज, सुशील व उनके साती दो सिपाहियों पर जंगली लड़कियों से हमला कप दिया। पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। यह देख थानाध्यक्ष ने थाने से पोर्स मंगाई। जिसके बाद आरोपी भाग निकले। हमले में घायल सिपाही माधवेश राय और सूर्य प्रताप सिंह को उपचार के लिए साएचसी ले जाया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सूरज शर्मा, सुशील शर्मा सहित सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया। पुलिस ने नामजद कालेज प्रबंधक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version