Amarnath Cloudburst: अमरनाथ में फटा मौत का बादल, रास्ते में फंसे 35 तीर्थयात्री, सीएम धामी ने जताया दुख

Amarnath cave: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास शुक्रवार शाम बादल (Cloudburst) फट गया. जिसके बाद चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला. बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 60 लोग लापता हैं, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सभी 35 श्रद्धालु सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन लंबे जाम में घंटों से फंसे हुए हैं. ये सभी बिजनौर के धामपुर से रवाना हुए जत्थे में शामिल थे. हालांकि अमरनाथ यात्रा ट्रैक (Amarnath ) पर अब कोई श्रद्धालु नहीं है. करीब 15,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बादल फटने के बाद भारतीय सेना बचाव अभियान में लगी है.

यात्रा में तैनात कुछ अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने के बाद अचानक पानी का बहाव हुआ. इसमें दो बड़े पहाड़ों का मलबा आया. मलबे में कई बड़े-बड़े पत्थर थे, जिससे कई यात्री उनकी चपेट में आ गए. यह एक मुख्य कारण था कि इतने सारे लोगों की जान चली गई. इस क्रम में पैदल यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

सीएम धामी ने जताया दुख

इसके अलावा पहलगाम और बालटाल में दवाइयों की पर्याप्त सप्लाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए कहा कि अमरनाथ में राज्य के भी लोग फंसे हैं और उन सबको निकालने के लिए हम हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. फंसे लोगों को सहायता प्रदान कराने में हम लगे है.

Read Also – अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 लोगो की मौत; रोकी गई यात्रा

Exit mobile version