Amazon Echo Pop स्पीकर लॉन्च, भारत में जमकर कर सकते है खरीदी, जानें कीमत और खूबी

Amazon Echo Pop launched in india

अगर आप भी गाने सुन ने का शौक रखते है तो जानकारी आपके काम की होने वाली है। बता दें AMAZON ने भारतीय बाजार में अपने नए स्पीकर Amazon Echo Pop को लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर में भी कंपनी ने अपने वॉइस स्पोर्ट एलेक्जा वाले फीचर को पेश किया है। कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए विस्तार से इस प्रोडक्ट के बारें में जानते है।

Amazon Echo Pop price in hindi

अगर अब तक आपने इसे खरीदी करने का मन बना ही लिया है तो आपको बता दें की मार्केट में इसे 4,999 रुपये कीमत तय कर पेश किया गया है। इस कीमत में कंपनी ने कई कलर ऑप्शन्स को भी पेश किया है। जानकारी के लिए बता दें की ग्राहक ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट कलर में इस स्पीकर की खरीदी कर सकते है। इस कीमत में शानदार कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने इस स्पीकर को पेश किया है। आइए एक नजर इस स्मार्ट स्पीकर की खूबियों की ओर डालते है।

Amazon Echo Pop Specifications in hindi

 

Exit mobile version