अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत तिरंगी रोशनी से जगमगाई, भारत की आजादी के जश्न में डूबा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

न्यूयार्क: भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई. इस खास मौके पर हर नागरिक आजादी के जश्न में डूबा नजर आया. आजादी के मौके पर देशभर के लोगों में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला. इतना ही नहीं, इस मौके को और खास बनाने के लिए विदेशों में खास इंतजाम किए गए थे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क (New York) के प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नौवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया.

बुर्ज खलीफा में तिरंगा को प्रदर्शित किया

यहां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया. आपको बता दें कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत है. यह 9/11 के आतंकी हमले की जगह पर खड़ा है. वहीं दुबई के प्रतिष्ठित लैंडमार्क बुर्ज खलीफा में तिरंगा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोगों ने सोमवार को बुर्ज खलीफा में भारतीय ध्वज का वंदन किया.

ये भी पढ़ें – गंगा में तैराकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वच्छता और भारत की अखंडता का दिया संदेश

Exit mobile version