Amethi Accident : पहले मारी मोटरसाइकिल को टक्कर उसके बाद पेड़ से टकराई कार में सवार 5 लोगों कि मौत

5 people died,5 लोगों की मौत,Amethi,Amethi District,Amethi Road Accident,Munshiganj area

Amethi Accident : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमें रविवार को एक कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकराने की घटना में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जामो-भादर मार्ग पर एक कार के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ गई जिससे कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई और फिर कार एक पेड़ से जा टकराई।

वहीं उन्होंने बताया कि इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिनमें शामिल सात साल के बच्चे को स्थानीय लोग भेटुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शेष घायलों को गौरीगंज के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुलतानपुर के कुड़वार इलाके की रहने वाली शबनम (35), वंदना पाठक (29), उसके सात साल के बेटे, भाई दुर्गेश उपाध्याय (35) तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : पुलिस की पकड़ में आया नोएडा का कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग, 34 वाहन किए गए बरामद

सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से तीन को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version