गृह राज्य मंत्री नित्यानंद के बाद मणिपुर दौरे पर जा सकते हैं अमित शाह

भारत के गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों के लिए मणिपुर के दौरे पर जा सकते है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित शाह आज दोपहर तक मणिपूर जा सकते हैं। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 1 जून तक मणिपुर में रुकेंगे और साथ ही कूकी-मैतेई समुदाय के संगठनों से भी मिलेंगे। गृह मंत्री से पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मणिपुर में पिछले 4 दिनों से दौरे पर है।

हिंसा में 70 से अधिक की मौत

मणिपुर में 2 समुदायो के बीच हिंसा चल रही है जो की थमने का नाम नहीं ले रही है। कूकी और मैतेई आमने-सामने हैं जिसके कारण हिंसा इतनी बड़ गई कि उस हिंसा में अब तक 70 लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है। हिंसा का प्रभाव जिन इलाकों पर है उन इलाकों में सुरक्षा बल की तैनात कर दिए गए है। बीते रविवार को स्थिति ठीक ना होने के कारण जवानों में तनाव का माहौल नजर आया। आज खुद गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर जा रहे है।

3 दिन मणिपूर रुकेंगे गृह मंत्री

नित्यानंद राय ने गृह मंत्री के दौरे के बारे में बताया कि वह 3 दिन मणिपूर रुकेंगे। अमित शाह वहां पर अलग-अलग पक्षों से मिलेगें उनसे बातचीत करेगें और जातीय संकट को खत्म करने का प्रयास करेगें। उन्होनें कहा कि हिंसा के कारण मणिपूर के विकास पर असर पड़ रहा है। जबकि पिछले 9 साल में राज्य में शांति बनी हुई थी।

Exit mobile version