Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को लगा बड़ा सदमा, कहा- महान कलाकार हमें दिन-ब-दिन छोड़ कर जा रहे हैं

हाल ही बॉलीवुड में दो दिग्गज सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पहले तो सदाबहार अभिनेत्री तब्बस्सुम के निधन की खबर सामने आयी, लोग अब तक तो उनके निधन की खबर के सदमे से उभरे नहीं थे और हाल ही में कल यानि शनिवार को दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का भी निधन हो गया।

अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है

किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये बड़े स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहे। फैंस से लेकर सलेब्स भी उनके निधन से शौक में है. दोनों स्टार्स के निधन पर अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बिग बी ने कहा कि विक्रम गोखले और तबस्सुम जैसे महान प्रतिभाशाली कलाकारों के जाने से सिनेमाजगत वीरान सा हो गया है।

आज उनकी अनुपस्थिति से सब उजाड़ सा हो गया है

इसके अलावा अमिताभ ने अपने व्लॉग में तबस्सुम और विक्रम गोखले को याद किया। और बिग बी लिखते है कि- ‘दिन दुख से भरे हुए हैं… दोस्तों और सहयोगियों…महान योग्य कलाकार हमें दिन-ब-दिन छोड़ कर चले जा रहे हैं.. और हम सिर्फ देखते और प्रार्थना करते हैं….. .वे हमारे जीवन में आए…… उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और अब मंच को खाली छोड़ चले गए, आज उनकी अनुपस्थिति से सब उजाड़ सा हो गया है’।

Exit mobile version