Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने पत्नी से जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया

अमिताभ बच्चन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के साथ मजाक मस्ती भी करते रहते हैं। कई बार तो वे अपने घर के बारे में राज तक खोल देते हैं। ऐसा ही उन्होंने ‘केबीसी 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में किया है। केबीसी में अक्सर अमिताभ बच्चन जया बच्चन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हैं। एक बार फिर उन्होंने जया बच्चन के बारे में नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वे कैसे अपनी पत्नी जया बच्चन को खुश रखते हैं।

जया बच्चन के लिए गजरा खरीदते हैं?

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट मेघा बथवाल हॉट सीट पर थी। अमिताभ बच्चन ने मेघा के बालों को देखा और उनके बालों की तारीफ की। साथ ही मेघा के बालों में लगे गजरे पर भी कमेंट किया। इस पर मेघा बिग बी से पूछती हैं कि क्या वे भी जया बच्चन और आराध्या बच्चन के लिए गजरा खरीदते हैं?

https://www.instagram.com/reel/ClgYTO5KKPr/?utm_source=ig_web_copy_link

जया को गजरा बेहद पसंद है

इस पर बिग बीकहते है- हां बिल्कुल, मेरी पत्नी जया को गजरा बेहद पसंद है और मैं अक्सर उनके लिए गजरा ले जाता था। जया जब भी साड़ी पहनती हैं, तब वो बालों में गजरा लगाती थीं। मैं अक्सर लोकल वेंडर से गजरा खरीदकर लाता था, ताकि उन्हें अपनी मेहनत की अच्छी रकम मिल सके।’

अमिताभ को लंबे बाल बेहद पसंद हैं

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 14’ के मंच पर जया से शादी करने के कारणों का भी खुलासा किया था। जिसमे अमिताभ ने बताया कि उन्हें लंबे बाल बेहद पसंद हैं। पहले जया के बाल भी लंबे हुआ करते थे। ये भी एक वजह है, जिसके कारण मैंने जया से शादी की।

Exit mobile version