केबीसी के 15वें सीजन के समापन पर Amitabh Bachchan हुए इमोशनल, आंखों में आंसू के साथ कह दी ये बड़ी बात

देवियों और सज्जनों कंप्यूटर जी ताला लगा दिया जाए, चलिए अब बढ़ते हैं अगले प्रश्न की ओर। इन बातों को आप कई सालों से सुनते आ रहे हैं।

Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: देवियों और सज्जनों कंप्यूटर जी ताला लगा दिया जाए, चलिए अब बढ़ते हैं अगले प्रश्न की ओर। इन बातों को आप कई सालों से सुनते आ रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की। 3 जुलाई साल 2000 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक ऐसे शो को होस्ट करते हुए नज़र आए थे, जिसमें पूछे गए सवाल का सही उत्तर देने पर लोगों को धनराशि दी जाती थी।

जैसे-जैसे समय गुजरता गया वैसे-वैसे इस शो की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती चली गई। कौन बनेगा करोड़पति लगभग हर घर में देखा जाता है। इस शो को खासतौर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए भी जाना जाता है। शो के मंच पर अक्सर बिग बी को प्रतियोगियों से बड़े प्यार के साथ मिलते हुए देखा जाता रहा है।

ये भी पढ़ें :- क्या आयशा खान के आने से Munawar Faruqui बिग बॉस के घर में अपनी गेम भूलते जा रहे हैं ?

इसी शो को लेकर एक इमोशनल कर देने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 अब खत्म हो गया है। 29 दिसंबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के मंच से विदाई लेते हुए नम आंखो से कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सब इमोशनल हो गए। अमिताभ ने कहा, देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं शुभरात्रि,शुभरात्रि इस दौरान उनकी आंखों में आंसू दिखाई दिए।

Exit mobile version