अमृतसर: मास्टरमाइंड नौकरानी ने की लाखों की चोरी, पति-दोस्त के साथ मिलकर बनाया था प्लान, फिर पुलिस ने ऐसे खोली सारी पोल

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से शातिर चोर की चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां एक घर में एक महिला और दो व्यक्तियों के साथ घर में 35 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले को पुलिस ने महज एक हफ्ते में असलियत का पता लगा लिया.

दरअसल ये मामला 21 सितंबर को पंजाब के अमृतसर का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने बताया कि अमृतसर के यासीन रोड स्थित एक घर में इन लोगों ने लूट को अंजाम दिया था.

अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, 21 सितंबर को इस लूट को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में काम करने वाली महिला रमन प्रीत कौर ही निकली. उसने अपने पति के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था.

इसके अलावा, एक और साथ के साथ मिलकर इन तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की तो पता चला कि इस मामले की मास्टरमाइंड रमनप्रीत कौर है. जो अमृतसर के राजा सांसी इलाके का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि, उसने ही ये सारा खेल रचा था और आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है, जिसमें 200 ग्राम सोना ₹675000 नकद 10420 अमेरिकी डॉलर 8 लाख और 25 लाख बरामद कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें – Bihar: छात्रा ने मांगी सैनिटरी पैड, तो उखड़ गई बिहार की ये IAS, दिया ऐसा जवाब सन्न रह गये वहां मौजूद लोग

Exit mobile version