Amroha: ओवरटेक के दौरान ट्रक में घुसी कार, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, पती-पत्नी समेत नाती की मौत

अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे 9 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक को ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। इस भयानक हादसे में कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार महिला ने गजरौला के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। जिसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस ने मौके  पर  पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है और गजरौला सीएचसी में मोर्चरी पर रखवा दिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना नर्सेना के गांव भुवरासी निवासी 55 साल के जमील खां अपनी पत्नी अफरोज बेगम जिसकी उम्र 48 साल थी और नोएडा सेक्टर 63 निवासी 23 साल के नाती अरहम पुत्र अनवर अली के साथ मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान कार युवक का नाती अरहम चला रहा था। जैसे ही इनोवा कार गजरौला में नेशनल हाईवे 9 पर हाइवे रिसोर्ट के सामने ओवरब्रिज पर पहुंची तो ओवरटेक के दौरान ट्रक में घुस गई।

नाती की मौके पर मौत, फिर…

इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा अरहम की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही पति-पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं कार में आगे बैठे दो लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों के शवों को गजरौला सीएचसी में मोर्चरी पर रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि जब ये हादस हुआ उस वक्त कार दिल्ली से मुरादाबाद दिशा की और जा रही थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

Exit mobile version