Avika Gor : टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर, जिन्हें दर्शक ‘बालिका वधू’ की आनंदी के रूप में आज भी याद करते हैं, एक बार फिर दुल्हन के लुक में नजर आई हैं। हाल ही में शादी के सिर्फ एक महीने बाद उन्होंने दोबारा सात फेरे लिए, जिससे फैन्स हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर उनकी नई ब्राइडल फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें अविका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से 30 सितंबर को शादी की थी। शादी के ठीक एक महीने बाद यह प्यारा कपल फिर से शादी के जोड़े में नजर आया।

दरअसल, मंगलवार को अविका और मिलिंद अपने नए टीवी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शूट के दौरान दोबारा दुल्हन-दूल्हा का लुक अपनाया। रेड साड़ी में अविका का लुक बेहद शानदार था, जबकि मिलिंद शेरवानी में काफी हैंडसम दिखे।

यह भी पढे़ें : भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले…
शूट के दौरान जब यह नवविवाहित जोड़ा पैपराज़ी के लिए पोज दे रहा था, तभी एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी वहां पहुंचीं। उन्होंने मजाक में कहा, “इनकी तो दोबारा शादी हो रही है,” और यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग, including अविका और मिलिंद, हंस पड़े।

सोशल मीडिया पर अब इनकी ये तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं, और फैन्स इस कपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।