Ankita Bhandari Murder Case में बड़ा अपडेट, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया था दुष्कर्म

एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में खुलासा करते हुए दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार रेप किया है।

देहरादून: उत्तराखंड का चर्चित केस अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में खुलासा करते हुए दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार रेप किया है। इस केस में मुख्य पुलकित आर्य भी कई बार अंकिता का यौन उत्पीड़न कर चुका है। उनके इस बयान से साफ हो गया कि अंकिता के साथ दुष्कर्म किया जाता था। वहीं वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सेवा देने का दबाव भी उसपर बनाया जाता था। इस केस की अगली सुनवाई 17 मई को तय हुई है।

अंकिता के साथ हुआ दुष्कर्म

आज यानी शुक्रवार को कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में हत्याकांड के मुख्य गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया। वहीं एक अन्य गवाह भी कोर्ट में पेश होने वाला था लेकिन पारिवारिक कारणों से वह कोर्ट नहीं पहुंच सका। आपको बता दें, गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में एक कर्मचारी है। उसने अपनी गवाही में कहा कि सौरभ भास्कर द्वारा अंकिता की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया था। जिसके बाद रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में उसका रेप किया गया।अंकिता के बार-बार विरोध करने के बावजूद ऐसा उसके साथ कई बार हुआ।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version