टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के लिए एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा है। दरअसल, विक्की जैन की फिल्म ‘हक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मौके पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया।
अंकिता ने लिखा, “आज वो दिन आ गया है जब ‘हक’ रिलीज हो गई है। एक प्रोड्यूसर के तौर पर तुम्हारी यह नई शुरुआत देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इस पल की गवाह बन पाई हूं।”
अंकिता ने अपने पोस्ट में विक्की की जर्नी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “बिलासपुर से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन तुमने अपनी मेहनत और भरोसे से सब हासिल किया। तुमने हर सपना हकीकत में बदला है।”
इसके साथ ही उन्होंने पति को एक खूबसूरत सलाह भी दी — “ज़िंदगी तुम्हें कहीं भी ले जाए, हमेशा याद रखना कि तुमने शुरुआत कहां से की थी। जमीन से जुड़े रहो और उन लोगों को कभी मत भूलो जो तुम्हारे साथ शुरुआत में थे।”
अंत में अंकिता ने लिखा, “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर तुम्हारा साथ दूंगी। आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मैं दुनिया की सबसे गर्वित पत्नी हूं।”
अंकिता ने फिल्म ‘हक’ की टीम को भी बधाई दी और फिल्म के कलाकार इमरान हाशमी और यामी गौतम की तारीफ की। इस पोस्ट को देखकर फैंस भी अंकिता और विक्की के रिश्ते की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
