Ankita Murder Case: ‘सबूत मिटाने के लिए तोड़ा रिजॉर्ट’, पिता बोले- नहीं करेंगे बेटी का अंतिम संस्कार, रखी ये शर्त  

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश की पौड़ी में अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार रोक दिया गया है। अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बेटी के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक हम बेटी का अंतिम संस्कार।

आखिर रिजॉर्ट क्यों तोड़ा

इतना ही नहीं परिजनों ने रिजॉर्ट को तोड़ने को लेकर भी सवाल उठाया है उन्होंने कहा है आखिर रिजॉर्ट क्यों तोड़ा गया। परिजनों ने दावा किया कि रिजॉर्ट को तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। यहां तक की परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों की मांग है कि अकिंता का पोस्टमार्टम फिर से कराया जाए। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन परिजनों को अंतिम सस्कार के लिए मनाने में जुटा है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी मौत डूबने से हुई है। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान भी है। चोट कैसे लगी है इसका खुलासा पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

सीएम ने अकिंता के पिता से की फोन पर बात

वहीं इस मामले में एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा कि आज हमने उस स्थान का दौरा किया जहां अंकिता का शव बरामद हुआ था। इसके अलावा रिसॉर्ट का भी दौरा किया गया है और सबूत एकत्र किए गए है। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले। जल्द  कार्रवाई के लिए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात करके अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है। साथ ही सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित और निष्पक्ष जांच करेगी। इसके बाद दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़े-‘गरीब हूं तो क्या 10 हजार में बिक जाऊं…’, अंकिता पर गेस्ट को स्पा सर्विस देने का दबाव था, दोस्त की चैट से खुलासा

Exit mobile version