Vicky Jain : टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे इन दिनों व्यक्तिगत रूप से एक कठिन दौर का सामना कर रही हैं। दरअसल, उनके पति विक्की जैन के साथ हाल ही में एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें उनके हाथ में गहरी चोट आई और डॉक्टरों को उनके हाथ में 45 टांके लगाने पड़े। इस घटना की तस्वीरें अंकिता के करीबी मित्र संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। इसके बाद विक्की ने खुद सामने आकर अपने एक्सीडेंट की पूरी कहानी बताई।
कैसे हुआ विक्की जैन का हादसा?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में विक्की जैन ने बताया कि वो दिन भी आम दिनों की तरह ही शुरू हुआ था। वो बस छाछ से भरा एक गिलास उठाने जा रहे थे, तभी गिलास अचानक उनके हाथ से फिसलने लगा। जैसे ही उन्होंने गिलास को कसकर पकड़ने की कोशिश की, वो हाथ में ही चकनाचूर हो गया। गिलास के टूटे कांच ने उनकी हथेली और बीच की उंगली को गहरे तक जख्मी कर दिया। विक्की के मुताबिक, यह अब तक की उनकी ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक हादसा रहा।
“हर ओर बस खून ही खून था”
विक्की ने आगे बताया कि हादसे के बाद हालात इतने भयावह हो गए थे कि कपड़े, वॉशरूम, और आसपास की जगहें खून से भर गई थीं। उस पल उन्होंने खुद को हिम्मत दिलाई, क्योंकि उन्हें अंदाज़ा था कि अगर वे घबरा गए तो अंकिता की चिंता और बढ़ जाएगी। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि अंकिता ने पूरी मजबूती और समझदारी के साथ हालात को संभाला – उन्होंने न सिर्फ घर में उनका ध्यान रखा, बल्कि अस्पताल जाकर भी हर मोर्चे पर उनका साथ निभाया।
यह भी पढ़ें : बैंक कर्मी दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत,इलाके में शोक…
एक साथ नजर आए थे रिएलिटी शो में
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान शादी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, इस जोड़ी को आखिरी बार एक साथ टीवी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में देखा गया था, जहां दोनों एक साथ कुकिंग करते हुए नज़र आए थे।








