Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका और राहुल गांधी के सीटों का ऐलान! इस सीट से ठोकेंगे चुनावी ताल

कांग्रेस PHOTO

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. देश की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस खास लिस्ट पीएम मोदी समेत कई पुराने सांसदों को दोबारा मौका मिला है. अब इसी बीच देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सीट लगभग फाइनल हो गया है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में शख्स ने गर्लफ्रेंड को बाल्टी में डुबोया, फिर नाले में फेंका शव, पत्नी ने दिया साथ

इन सीटों से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के शीर्ष नेता

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2024 आम चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने दो बड़े चेहरों का ऐलान कर दिया है. इसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यूपी के अमेठी से और केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. अभी कांग्रेस के शीर्ष नेता किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इसका आधिकारी घोषणा होना बाकी है.

ऐसा रहा राहुल गांधी का राजनीतिक सफर

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2004 में अमेठी से की थी. इस दौरान उनको भारी मतों से जीत मिली थी. इसके बाद बीजेपी के मोदी लहर में राहुल गांधी यहां से अपना सीट हार गए थे. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने अमेठी में अपनी यात्रा की थी. अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां पर उनके दिवंगत चाचा संजय गांधी, दिवंगत पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी सांसद रह चुकी हैं. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस सीट से एक बार और चुनावी ताल ठोक सकते हैं.

यह भी देखें- OP Rajbhar News : ओपी राजभर के मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी | BJP | CM Yogi | UP Cabinet

Exit mobile version