अतीक का एक और नौकर हुआ गिरफ्तार, शाइस्ता के पिता से मिलने गया था शाहरुख, STF ने दबोचा

अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों पर एक के बाद एक शिकंजा कसा जा रहा है। अतिक के परिवार के बाद अब उसके नौकरों को निशाने पर लिया जा रहा है। बता दें कि एसटीएफ की टीम ने माफिया अतीक अहमद के एक और नौकर को दबोचा है, जिसका नाम शारुप उर्फ शाहरुख है। वह कौशांबी जनपद का रहने वाला है। शाहरुख ने असद के कहने पर शाइस्ता से लेकर अरमान के भाई को 50000 रुपये दिए थे। शाहरुख उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में शामिल था। आरोपी अतीक के ससुर यानी शाइस्ता के पिता से मिलने गया था, तभी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचे भी बरामद हुए हैं।

Exit mobile version