एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने शराब होम डिलीवरी करने वालों को किया गिरफ्तार, एसएमएस के जरिए देता था महंगी शराब की सर्विस

पश्चिमी जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड ने शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी करने वाले एक सख्स को गिरफ्तार किया है।

Anti Narcotics Squad

Anti Narcotics Squad: पश्चिमी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड (Anti Narcotics Squad) ने शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी करने वाले एक सख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है जिसके पास से पुलिस ने 288 बियर कैन, व्हिस्की बोटल की 24 बोतल और वाइन की 13 बोटल बरामद की है।

आरोपी ने बताया की शराब की दुकान से बियर, व्हिस्की और वाइन लाकर पोश इलाकों में दस बजे के बाद शराब की दुकान बंद हो जाने के बाद करता था।

यह भी पढ़े: NIA के IG संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका की लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी में हुई मौत

आरोपी से क्या-क्या हुआ बरामद?

आरोपी शराब तस्कर कमल के पास से 288 पिंट/कैन बीयर, 24 बोतल व्हिस्की और 13 बोतल वाइन बरामद की गई है, जिनमें महंगे ब्रांड शामिल हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी से शराब मंगाने वाले लोग मुख्यतः उच्च वर्ग के थे। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि कमल ऑनलाइन अवैध शराब की बुकिंग करता था।

रैपिडो के जरिए खुद ही इसकी सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एंटी-नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनुज की टीम को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली थी।

Exit mobile version