बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने दीवाली के 18 दिन बाद सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपनी मां दुलारी खेर के साथ दीवाली गिफ्ट लेते-देते नजर आ रहे हैं। अनुपम ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें कुछ टी-शर्ट्स और कैश दिया, लेकिन जब उन्होंने कैमरे पर गिफ्ट दिखाने की कोशिश की तो मां ने मना कर दिया।
वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से कहते हैं कि लोग जानना चाहते हैं कि आपने क्या दिया। इस पर उनकी मां तुरंत कहती हैं, “नज़र लग जाएगी।” उन्होंने अपने गिफ्ट को कपड़े में छिपा लिया और कैमरे से दूर रख दिया। अनुपम खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – “मां… दीवाली गिफ्ट्स… और मां की डांट! मां ने टी-शर्ट्स दीं, मैंने कुछ कपड़े और कैश दिया जिसे मां ने दिखाने से साफ मना कर दिया। कहीं नज़र न लग जाए।”
माँ… दिवाली गिफ्ट्स… और माँ की डाँट ! 😁 वीडियो दिवाली वाले दिन का है! माँ ने टीशर्ट्स दी, मैंने कपड़े और कुछ कैश दिया जिसे माँ ने दिखाने से साफ़ मना कर दिया! कहीं नज़र ना लग जाए!😂! पतीसा सिर्फ़ माँ ने नहीं, घर के बाक़ी सदस्यों ने भी खाया था, इसका सबूत माँ ने जल्दी से डिब्बा… pic.twitter.com/QUrIJbKwUw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 8, 2025
फैंस कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया। फैंस ने कमेंट कर कहा कि मां-बेटे की जोड़ी बहुत प्यारी है। कई लोगों ने लिखा कि अनुपम खेर की मां बहुत सादगी भरी और मजेदार हैं।
अनुपम खेर ने बताया कि यह वीडियो दीवाली के समय का ही है, लेकिन उन्होंने इसे 18 दिन बाद शेयर किया। उनका कहना है कि मां के साथ बिताए ऐसे पल उन्हें बहुत खास लगते हैं और वो उन्हें लोगों से साझा करना चाहते थे।
मां-बेटे की जोड़ी फिर हुई वायरल
अनुपम खेर की मां पहले भी कई बार उनके वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनकी सादगी और मजाकिया बातें फैंस को हमेशा पसंद आती हैं। इस बार भी लोगों ने कहा कि ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है।
