Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ में हुई Anupam Kher की एंट्री

Emergency Movie: कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था।

वहीं अब इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए दी है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ अनुपम खेर के करियर की 527वीं फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे।

अनुपम खेर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद इस फिल्म में अनुपम के अभिनय को देखना दिलचस्प होगा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की घोषणा कंगना ने पिछले साल ही की थी। ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

Exit mobile version