Exclusive: केन्द्रीय मंत्री Anurag Thakur ने News1 India से की खास बातचीत,कहा- “UP राम और राष्ट्र को चुनेगा आतंक-अपमान करने वालो को नहीं”

लखनऊ। UP के चुनावी परिणाम से पहले केन्द्रीय मंत्री एवं UP सह-प्रभारी Anurag Thakur ने News1india के Editor-In-Chief Anurag Chaddha  से खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने अपनी राय रखी साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस पूरे बातचीत के दौरान उनके निशाने पर अखिलेश यादव ही रहे जिसमे उन्होंने अहमदाबाद के मास्टर मांइड बम धमाकों में जो आतंकी पकड़ा गया उसका जिक्र कर कहा कनेक्शन सीधे सपा के परिवार से जुड़ते है. यही नहीं आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बताया. साथ ही वो अखिलेश आतंकी को संरक्षण देने का भी काम करते है। 2012 में मुस्लिम युवाओं पर हुए आतंकी के खिलाफ हुए मुकदमे का भी जिक्र किया।

Editor-In-Chief Anurag Chaddha  के आखिरी के कुछ सवालों में अनुराग ठाकुर ने कहा मोदी और योगी जी की सरकार ने देश और प्रदेश में किसानों का उत्थान करने का काम किया है, हमने 5 साल पहले संकल्प लिया था किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे. 86 लाख किसानो के 36 करोड़ कर्ज को योगी सरकार ने माफ किया. 37 हजार करोड़ रुपए 2 लाख 55 हजार किसानों के खाते में दिया. ऐसे कई अहम मुद्दे रहे बातचीत के दौरान जिसमें उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही कहा- मोदी जी, योगी जी लोगों के दिल में बसते हैं, 370 से मुक्ति मिली, ट्रिपल तलाक से मुक्ति मिली, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कैसे बन रहा है, ये निरंतरता से ही संभव हुआ है”-अनुराग ठाकुर

वहीं आपको बता दें यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा में कड़े मुकाबले की टक्कर है. ऐसे में कोई पार्टी एक भी चूक नहीं करना चाहती. ऐसे में यूपी में अब तक तीन चरण तक वोट डाले जा चुके है.चौथे चरण की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. आज शाम 6 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा. देखते 7 चारणों के बाद किसकी किस्मत रंग लाती है।

Exit mobile version