PM Modi Meets Japan: रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा जी -7 की बैठक में कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में है। वह जी7 समिट में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे..

इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में है। वह जी7 समिट में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की। दोनों के बीच ने जापान और भारत की जी 7 और जी 20 की अध्यक्षता के तहत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के विषय में बातचीत हुई। आपको बता दें, इस बार जी7 में Russia-Ukraine युद्ध का मुद्दा सबसे चुनौती वाला रहा। इसके अलावा भी जी 7 में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

कब शुरु हुई जी-7 की बैठक ?

जापान के हिरोशिमा शहर में 19 मई से दुनिया केअमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक शुरु हुई। इसके साथ ही पीएम मोदी लगातार चौथी बार इस संगठन की मीटिंग का हिस्सा रहे हैं। G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी, फुमियो से मिलें और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जापान सरकार को धन्यवाद कहा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version