उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बयान देने वाले अकील अहमद की बढ़ी मुश्किलें, 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद को मीडिया में लगातार अनावश्यक बयान देने के लिए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। आपको बता दे चुनावों के बीच में अकील अहमद ने बयान दिया था कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी और इस बाबत पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी हामी भर दी है। उनके इस बयान को कांग्रेस को उत्तराखंड में मिली की करारी हार से जोड़कर देखा जा रहा था। वही आज प्रदेश महासचिव (संगठन) मथुरादत्त जोशी ने एक पत्र जारी किया है।

पत्र में लिखा है, अकील अहमद जी विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरान्त आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छबि धूमिल हुई है।

इससे पूर्व भी पार्टी संगठन द्वारा आपको अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए दिनांक 8 फरवरी 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक/प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया गया है।

आपके इस कृत्य के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

Exit mobile version