लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पहले परिवार की तरफ से ये दावा किया गया था कि अकील की मौत ओवरडोज दवाई लेने के कारण हुई। लेकिन अब मौत की मिस्ट्री का रहस्य खुद अकील के एक वीडियो से खुल गया। वीडियो में अख्तर ने अपने पिता और पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिया में अख्तर बता रहे हैं कि उनके पिता का लव अफेयर पत्नी के साथ चल रहा है। वीडियो आने के बाद पुलिस ने पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू पर ही मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (35) की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार की ओर से ऐसा दावा किया गया था कि अख्तर की मौत ओवरडोज दवाई के चलते हुई है। पुलिस भी इस थ्योरी को मान रही थी। लेकिन अकील का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, मेरे पिता के मेरी पत्नी संग अवैध संबंध हैं। इस मामले में शमशुद्दीन नाम के व्यक्ति ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत और अकील की एक वीडियो सौंपी थी, जिसको आधार बनाकर अब पंचकूला एमडीसी थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ धारा 103(1), 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
अब हम आपको बताते हैं अकील की कब हुई थी मौत। अकील की मौत 16 अक्टूबर की देर रात अकील की पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई थी। 35 साल के अकील मुस्तफा पंचाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे। इससे पहले, अकील का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रहे थे कि परिवार के लोग उसकी हत्या करने के लिए साजिश रच रहे हैं। वीडियो में अकील ने कहा था कि उनके पिता और पत्नी के अवैध संबंध हैं। वीडियो आने के बाद पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमशुद्दीन ने अकील की मौत को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब 20 अक्तूबर को हत्या का का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है, जो इस मामले के हर पहलू की गहन जांच करेगी।
अकील के दोस्तों का कहना है कि वीडियो में साफ वह अपने पिता और पत्नी पर अवैध संबंध के आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में अकील ने कहा था, मेरे पिता मेरी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं। उन्होंने मेरी बीवी को अपने कब्जे में ले लिया है। मैं इंसाफ चाहता हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं सुन रहा। अकील ने वीडियो में यह भी दावा किया था कि उसके पास इस संबंध में कुछ सबूत हैं, जिन्हें वो सामने लाने की कोशिश कर रहा है। 15 मिनट से ज्यादा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। फिलहाल पंचकूला पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। अकील का पोस्टमार्टम पंचकूला के सिविल अस्पताल में हुआ था, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण रिपोर्ट में दर्ज नहीं है। विसरा रिपोर्ट फॉरेंसिक लैब भेजी गई है और डिजिटल सबूतों की जांच भी शुरू की गई है, जिसमें अकील के वीडियो, मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं।
मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना इस समय उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अपने पैतृक गांव हरड़ा खेड़ी में हैं। परिवार ने अब तक मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है। अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अफसर थे। वे साल 2021 में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वो कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रह चुके हैं। वहीं इस घटनस के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, सपा डस्ब् शाहनवाज खान, सपा विधायक आशु मलिक और बीजेपी से जुड़े कई नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं। पंजाब पुलिस में सख्त छवि के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद मुस्तफा के लिए यह मामला सिर्फ एक कानूनी चुनौती नहीं, बल्कि परिवार और प्रतिष्ठा दोनों की लड़ाई बन गया है।