झुककर सलाम न करने पर दलित छात्र की पिटाई करने वाले गिरफ्तार

गाजियाबाद। समाज में जातिवाद का जहर किस कदर खुल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक कॉलेज में दबंग छात्रों ने झुक कर सलाम ना करने पर एक दलित छात्र की ना केवल पिटाई की बल्कि कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। इतना ही नहीं दबंग छात्र को कानून का भी कोई खौफ नहीं था और इसने खुद इसकी वीडियो भी बनवाई। जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राजा ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक छात्र को कुछ छात्र मिलकर पीट रहे हैं। छात्र की बेल्ट नुमा चीज़ व थप्पड़ मार कर पिटाई की जा रही है। वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलेज की पहचान करते हुए दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके विशाल वर्मा ने भी इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की थी विशाल का कहना है कि समाज में जातिवाद का जहर चरम सीमा पर खेल रहा है आरोपों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि झुककर सलाम न करने पर दलित छात्र की दबंग छात्रों ने न केवल पिटाई की बल्कि उसको अपमानित भी किया गया।

Exit mobile version