Asad Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सिर और गर्दन में लगी गोली, आज निकलेगा जनाजा

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का देर रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टरों के पैनल ने करीब पौने तीन घंटे तक पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि असद को दो जगह, गर्दन और सिर में गोली लगी थी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। साथ ही इस दौरान पूरे इलाके के 20 मीटर एरिया की एक्टिविटी को भी कैमरे से कैद किया गया है।

शूटर गुलाम के शव को परिजनों ने लेने से किया इनकार

मिली जानकारी के अनुसार असद की बॉडी के लेने के लिए उसके नाना हारून और मौसा डॉक्टर उस्मान झांसी जा सकते हैं। असद के शव को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा, लेकिन अतीक बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। उसे जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं शूटर गुलाम के परिजनों ने उसके शव को लेने से मना कर दिया है। अब उसके शव को प्रशासन दफनाएगा।

STF की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए असद और गुलाम

गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों के पास से अत्याऔधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के बाद से असद और गुलाम दोनों फरार थे। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की 14 टीमें लगी हुई थी। पुलिस अधिकारियों की माने तो झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ की टीम पर गोलियां चला दी। इसके बाद एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम दोनों मारे गए।

Exit mobile version