Asia Cup 2025 Super Over: सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया दिया , लेकिन दासुन शनाका के विवादित नॉटआउट फैसले ने नई बहस छेड़ दे है। भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को शुक्रवार की देर रात रोमांचक अंदाज में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला, जिसमें भारत ने बाजी मार ली। हालांकि इस दौरान एक हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी बहस छेड़ दी।
मैच टाई और सुपर ओवर का रोमांच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202/5 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। ऐसे में मैच सुपर ओवर तक खिंच गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर कुसल परेरा कैच आउट हो गए। स्कोर 0/1 पर पहुंचते ही दबाव बढ़ गया।
दासुन शनाका का विवादित नॉटआउट
ड्रामा चौथी गेंद पर हुआ। अर्शदीप की गेंद पर दासुन शनाका चूके और विकेटकीपर संजू सैमसन ने तेजी से स्टंप्स उड़ा दिए। रीप्ले में साफ था कि शनाका क्रीज से बाहर थे और रन आउट हो चुके थे। लेकिन इसी बीच अर्शदीप ने कैच आउट की अपील की जिस पर अंपायर गाजी सोहैल ने उंगली उठा दी।
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने DRS लिया, जिसमें पता चला कि बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ। थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया और नियम के मुताबिक गेंद ‘डेड बॉल’ घोषित कर दी गई। नतीजतन रन आउट भी रद्द हो गया।
अंपायरिंग पर उठे सवाल
विवाद यही था कि सैमसन ने स्टंपिंग अंपायर के फैसले से पहले ही कर दी थी, ऐसे में रन आउट मान्य होना चाहिए था। लेकिन मैदानी अंपायर की अपील और नियमों की तकनीकी जटिलताओं ने शनाका को बचा लिया। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है।
भारत ने अंत में किया काम तमाम
बावजूद इसके, अर्शदीप सिंह ने अगले ही गेंद पर शनाका को आउट कर दिया और श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव की बदौलत 3 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया।
भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की, लेकिन अंपायरिंग की गलती और ICC के नियमों की पेचीदगी ने इस मैच को चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। आने वाले दिनों में इस फैसले पर बहस और तेज हो सकती है।