Assembly Election 2022: पंजाब में जीत के लिए आप ने पेश किया ये 10 मंत्र

Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में प्रेस कांफ्रेंस की. अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए दस प्वाइंट एजेंड़ा पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग खुश है कि उन्हें बदलाव करने का मौका मिलेगा. जब 1966 में पंजाब बना था तब से कांग्रेस ने 25 साल और बादल परिवार ने 19 साल ने राज किया है. अब तक इन दोनों की पार्टनरशिप की सरकार थी. दोनों मिल बाटंकर खाते थे, अब इसे खत्म कर आम आदमी की सरकारी बनानी है.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेस के दौरान दस प्वाइंट एजेंड़ा के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमने आम लोगों के साथ चर्चा करके पंजाब का माडल तय किया है।

ये है 10 जीत के मंत्र-

Exit mobile version