Assembly Election 2022 Live: अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर में की पूजा, रुद्रप्रयाग में घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां से भाजपा उम्मीदवार भरत चौधरी के लिए प्रचार करते हुए डोर- टू- डोर कैंपेन किया और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ तमाम बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

शाह डोर टू डोर कैंपेन करने के बाद चमोली जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में करीब 10 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। 14 फरवरी को एक चरण में राज्य की 70 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में बीजेपी ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी डिजिटल माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों के बीच लगातार पहुंचने के प्रयासों में जुटी हुई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ब्रह्मकमल फूल से सजी उत्तराखंड की टोपी पहनकर प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता से भावनात्मक संबंध जोड़ने का प्रयास किया।मोदी द्वारा पहनी गयी मसूरी के सोहम हिमालयी केंद्र में बनी यह टोपी शहर में दिन भर चर्चा का विषय बनी रही जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा ने इसे राज्य की संस्कृति और परंपरा का सम्मान बताया वहीं कांग्रेस ने इसे ‘चुनावी नौटंकी’ करार दिया।

Exit mobile version