Ejaz khan : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है। महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति के साथ मिलकर सरकार बनाती दिख रही है। महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुंबई का भाईजान कहने वाले अजान खान ने भी चुनाव लड़ा था। अजान ने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, लेकिन एजाज खान को इतने कम वोट मिले हैं कि अब हर जगह उनकी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर एजाज के लाखों फॉलोअर्स हैं, फिर भी उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला।
एजाज के 5 मिलियन से ज्यादा फैन्स हैं
आपको बता दें, फेसबुक पर एजाज को 4.1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फैन्स फॉलो करते हैं। इसके बावजूद 18 राउंड की काउंटिंग के बाद एक्टर को सिर्फ 146 वोट मिले हैं। आपको बता दें, वोटों का यह आंकड़ा नोटा से काफी कम है, जबकि 1216 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। बता दें, इस वर्सोवा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
यह भी हैं : यूपी उपचुनाव में मिली जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न, पटाखा फोड़कर बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे
कैरीमिनाती को शर्मसार होना पड़ा
बता दें, एजाज खान एक निडर और जिंदादिल एक्टर हैं। दुनिया के पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक भारत के कैरीमिनाती ने भी उन्हें अपने वीडियो में रोस्ट किया था, जिसके चलते एजाज खान ने कैमरे के सामने उनसे माफी मांगी थी। बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुके एजाज ने वीडियो में सबसे पहले कैरी के चेहरे से फेस मास्क हटाया और फिर हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी। वीडियो में एजाज ने कहा, “देखो भाई, ये कैरी है, इसने मुझे रोस्ट किया, चलो बेटा, अब फैन्स से सॉरी बोलो”। इस पर कैरी ने कहा, “सर प्लीज”। इस पर एजाज ने कहा, “बेटा तुम्हें हर छेद में हाथ डालने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर छेद में चूहा नहीं होता, सांप भी हो सकता है”। इसके बाद कैरी को कैमरे पर एजा से सॉरी बोलने पर मजबूर होना पड़ा।