Assembly Election Live : बज गया चुनावी बिगुल, यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

Election Live Update : निर्वाचन आयोग (ECI) आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है।

Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Live : निर्वाचन आयोग (ECI) आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होगा।

मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टला

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दी है. बताया जा रहा है, कि मिल्कीपुर सीट पर चुनाव टल गया है.

यूपी में 9 सीटों पर चुनाव

यूपी में 10 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, कि यूपी में 10 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान पहला चरण में 13 नवंबर को होगा मतदान, तो वहीं दूसरा चरण  20 नवंबर को होगा मतदान 23 नवंबर को होगी मतगणना

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

चुनाव एक चरण में होगा संपन्न 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है… झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे

Exit mobile version