विधानसभा चुनाव से पहले बिहार वालों को मिली अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव ने किया बड़ा ऐलान

रेल मंत्री ने अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अब दरभंगा से अजमेर, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद और छपरा से दिल्ली जैसे रूटों पर चलाई जाएंगी।

Ashwini Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw : दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्वों से पहले भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने राज्य को सात नई ट्रेनों की सौगात दी है, जिनमें तीन अमृत भारत ट्रेनें और चार पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को 29 सितंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन नई ट्रेनों के जरिए बिहार की कनेक्टिविटी को और मज़बूती मिलेगी। दरभंगा से अजमेर, छपरा से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद (चरलापल्ली जंक्शन) के बीच अमृत भारत ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं। ये ट्रेनें न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं बल्कि किफायती किराए के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देंगी।

अमृत भारत ट्रेनें में होंगी नई सुविधाएं 

रेल मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत ट्रेनों में:

अब तक देशभर में 12 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा था। इन तीन नई सेवाओं के जुड़ने के बाद इनकी कुल संख्या 15 हो गई है।
यह भी पढ़ें : कौन है के.सी.वेणुगोपाल ? जिनके खिलाफ कांग्रेस महासचिव ने की केस दर्ज करने की मांग…

रेलवे में हो रहा तेज विकास 

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में तेज़ी से कार्य हो रहा है। बिहार को आज सात नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। इसमें तीन अमृत भारत ट्रेनें भी शामिल हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार को जोड़ेंगी।” इसी के साथ उन्होंने यह भी ऐलान किया कि “छठ और दिवाली के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है, ताकि पर्वों के दौरान भीड़भाड़ कम हो और यात्रियों को असुविधा न हो।”

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

रेलवे बोर्ड के सूचना और जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार ने IANS को जानकारी देते हुए बताया, “बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। नवरात्रि के अवसर पर राज्य को तीन अमृत भारत ट्रेनें और चार पैसेंजर ट्रेनें दी जा रही हैं। इन ट्रेनों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।”

Exit mobile version