Atiq Ahmad Shot Dead: खुल गए अतीक-अशरफ के मौत के राज, हत्यारों ने बताया मकसद

प्रयागराज: शनिवार रात..करीब 10 बज रहे थे.. अज्ञात हमलावरों ने अतीक और अशरफ की उस समय गोली मारकर हत्या की जब पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.. लेकिन सवाल उठता है कि इन तीनों की अतीक से क्या दुश्मनी थी… जो भी हो.. ये तो साफ है कि उनका मकसद अतीक और अशरफ की जान लेना था.. इसके लिए वो किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार थे .. तभी तो जब पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे..तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर पर गोली मार दी… हत्यारों को न पकड़े जाने का डर था.. उनका तो एक ही मकसद का अतीक का खात्मा.. इस हत्या के बाद पुलिस डबल मर्डर केस की हर एंगल से जांच कर रही है.. इस दौरान कई खुलासे हुए हैं..

फेम के लिए की हत्या?

पूछताछ में पता चला कि बदमाश पहले से ही छोटे मोटे अपराध करते रहते थे.. इनके खिलाफ कई मामलों में केस भी दर्ज है.. अतीक को मारने का इनका मकसद था बाहुबली बनना.. ऐसी खबरे आ रही हैं कि वे तीनों अतीक को मारकर बाहुबली बनना चाहते थे… उनकी इच्छा थी कि उनका नाम भी देश के बड़े माफियाओं में गिना जाए.. बस फिर क्या.. उन्हें लगा कि अतीक के खिलाफ इस समय माहौल भी है.. और उसकी हत्या करने से उसे मीडिया के जरिए फेम भी आसानी से मिल जाएगी.. अतीक को मारने से उनका नाम पूरे देश में छा जाएगा.. यही मकसद बताया है हत्यारों ने अतीक की जान लेने का.. हालांकि पुलिस उनके बयान पर यकीन करने के बजाय उनके गृह जिले की पुलिस से उनका आपराधिक काला चिट्ठा निकाल रही है..

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version