Atiq Ahmed: घर लौट रहे अतीक, बस कुछ घंटो का फासला, नैनी जेल में रखा जाएगा माफिया

उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद और प्रयागराज के बीच की दूरी मजह दो घंटे की रह गई है। 4 साल बाद माफिया अतीक अपने घर आ रहा हैं। किसी को घर वापसी की खुशी होती है, लेकिन अतीक की आंखों में डर है। अतीक दो घंटे बाद अपने घर यानी प्रयागराज में होगा। उसे कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रयागराज के नैनी जेल में रखा जाएगा। अतीक पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। बॉडी वार्न कैमरे लगाए जाएंगे। स्पेशल पुलिस की टीम उनपर निगरानी बनाए रखेगी। कल यानि 28 मार्च को माफिया अतीक अहमद को स्पेशल एमपी एमएलए में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि कल यानी 26 मार्च की शाम अतीक अहमद का काफिला पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था। वहीं उनके भाई अशरफ भी प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है। अतीक की बहन भी उसके काफिले के पीछे-पीछे चल रही है।

Exit mobile version