Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद की इच्छा, बेटे असद के अंतिम संस्कार में होना चाहता है शामिल

अतीक अहमद की माफियागिरी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.. माफिया अतीक हर दिन जीते जी मर रहा है.. आज उसके बेटे असद के एनकाउंटर ने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया है.. उसकी प्रयागराज हत्याकांड की पूरी साजिश और उसमें शामिल सातों किरदार का सारा कच्चा चिट्ठा जमाने के सामने हैं.. जैसे ही अतीक को पता चला कि उसके बेटे का एनकाउंटर हो गया है वह खुद को संभाल नहीं पाया.. यहां तक कि बेटे की मौत की खबर सुनकर वो बेहोश हो गया। असद की मौत के बाद अब अतीक ने अपनी इच्छा जाहिर की है। अब उसकी इच्छा पूरी होती है या नहीं.. ये तो बाद की बात है। वीडियो में आपको बताते हैं अतीक अहमद की इच्छा .

बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है माफिया

माफिया अतीक अहमद की इच्छा है कि वह बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल हो ….अतीक अहमद चाहता है कि उसके बेटे असद का अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया जाए.. माफिया अतीक अहमद असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है। इसे लेकर अतीक के वकील प्रयागराज कोर्ट में अर्जी भी दाखिल करेंगे.. इसके साथ ही अतीक की तरफ से यह भी अपील दर्ज होगी कि पुलिस असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाने की व्यवस्था करे.. वहीं अतीक के अलावा उसका भाई अशरफ ने भी भतीजे असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। अब पिता और चाचा की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं.. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version