Atiq Ahmed: Umesh Pal की पत्नी Pooja Pal की जान को शाइस्ता से खतरा

15 अप्रैल.. जिस दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की लाइव टीवी पर गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक मुख्य आरोपी था। वहीं इस केस की एक और आरोपी और अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है। इसे लेकर एक चैनल से बातचीत करते हुए उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अब भी मेरी जान को शाइस्ता से खतरा है। क्योंकि वो फरार है। उमेश पाल की पत्नी ने कहा- मुझे डर है.. आज शाइस्ता बाहर है.. उसका खौंफ है। जब अतीक जेल में सजा काट रहा था तब उसकी पत्नी ही सारे काम किया करती थी। मेरे पति की मौत के पीछे अतीक की पत्नी का भी हाथ रहा होगा। अगर वो आरोपी नहीं होती तो भागती नहीं। इसे लेकर प्रशासन अपना काम कर रहा है.. जिससे मैं बिल्कुल संतुष्ट भी हूं।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version