Atique Ahmed की दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में बेनामी संपत्तियां, पुलिस जांच में आई सामने

प्रयागराज: माफिया नाम से जाना जाने वाला अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हत्या कर दी जाती है। हत्या के बाद हर तरफ यही चर्चे हैं कि अतीक के पास कितनी संपत्ति थी.. अब पुलिस जांच में अतीक की दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र से बेनामी संपत्तियां मिली है। इनका हर महीने लाखों रुपये किराया अतीक के कुनबे को मिलता था। इसेक साथ ही एसटीएफ को अतीक का बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक बड़े हीरो कारोबारी से मनमुटाव होने की जानकारी भी मिली। खबरे तो ये भी हैं कि गुड्डू ने अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद प्रयागराज में अपने एक करीबी से इंटरनेट काल के माध्यम से संपर्क साधा था। इसके बाद उसकी लोकेशन कर्नाटक में पाई गई।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version