Atique की बहन आयशा नूरी और भांजी उंजिला ने कोर्ट में दी सरेंडर अर्जी, 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

Breaking News

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है। अब इस केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां, अतीक के परिवारवाले एक-एक कर सरेंडर कर रहे है। दरअसल, अतीक की बहन आयशा नूरी, भांजी उंजिला ने CJM कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर अर्जी दी गई। इसके बाद कोर्ट ने मनगंज थाने से मामले में आख्या रिपोर्ट मांगी। इस सरेंडर केस पर 13 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट सुनवाई करेगा।

बालगृह में सुरक्षित हैं बच्चें

आयोग के सदस्य का कहना है कि कि हाई प्रोफाइल उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के दोनो नाबालिक बेटे अजैम और आबान इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोलेंगे। लेकिन बाल गृह का दौरा करने के बाद ये जानकारी दी गई है कि दोनों नाबालिक बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल गृह में सुरक्षित हैं।

जेल में बंद है अतीक

दरअसल, राजूपाल हत्याकांड मामले में अतीक ने उमेश पाल को गवाही से दूर रहने को कहा था। जब उमेश पाल नहीं माना तो अतीक ने उसे अगवा कर लिया था और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी।इस मामले में फैसले के दिन गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version