Anant Patel: गुजरात में कांग्रेस MLA पर हमला, विरोध में हजारों समर्थकों ने किया उग्र प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग

Attack on MLA Anant Patel: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सियासत तेंज हो गई हैं।कांग्रेस भी भाजपा को टक्कर देने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही है लेकिन इसी के साथ ही उनके नेताओं पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि गुजरात के नवसारी में कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है। इस हमले में उनकी आंख पर गंभीर चोट आई है, साथ ही उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया। वहीं हमले के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. घटना के बाद विधायक के समर्थकों ने एक दुकान में आग लगा दी. जब मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उसमें तोड़फोड़ कर दी.

अनंत पटेल ने कहा कि “जब मैं एक सभा के लिए नवसारी के खेरगाम पहुंच रहा था तो जिला पंचायत के मुखिया और उसके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और मुझे पीटा। वे कह रहे थे कि आप आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हैं, हम आपको नहीं बख्शेंगे; एक आदिवासी को यहां नही चलने देंगे।” अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में विधायक अनंत पटेल ने धरना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम धरने पर बैठे हैं, जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध- प्रदर्शन करेंगे, 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों दुवारा अआवरुद्ध किए जाएंगे। भाजपा सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है उसे पीटा जाता है और जेल भेजा जाता है।”

वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए का है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर हमला किया है. अनंत पटेल दक्षिण गुजरात में वांसदा से कांग्रेस के विधायक हैं। अनंद पटेल पार- नामर्द ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के बाद चर्चा में आए थे। इस हमले के बाद राहुल गांधी भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘गुजरात में पार-तापी रिवर लिंक प्रोजोक्ट के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे विधायक अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा।

Exit mobile version