नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी की और पूरी टीम 125 रन पर ढेर हो गई। जवाब में आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अकेले मोर्चा लिया और धुआंधार 68 रन बनाए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी तरह 125 रनों का स्कोर बनाया। एक तरह से कहें तो अभिषेक ने टीम की लाज बचा ली, नहीं तो एक समय लग रहा था कि पूरी टीम 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी। 49 के स्कोर पर टीम के पांच टॉप बल्लेबाज आउट हो गए थे। जिसमें शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्ताल सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के विकेट शामिल थे। ये सभी बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
भारत की तरफ से अभिषेक के बाद हर्षित राणा ने 35 रनों की पारी खेली। हर्षित राणा ने अभिषेक का भरपूर साथ दिया और उनके साथ 47 गेंद पर 56 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी के दम पर भारत 125 रन बना सका। आस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट स्टोयनिस को मिला। 2 बैटर्स रनआउट हुए।
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने हेड को आउट किया। हेड ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श अर्धशतक से चूक गए। वह 26 गेंद में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने 20 रन बनाए। वहीं, टिम डेविड एक रन बना सके।
भारत की तरफ से इसके बाद फिर जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बुमराह हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल ओवेन को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। शॉर्ट खाता नहीं खोल सके। हालांकि, स्टोइनिस ने नाबाद छह रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। भारत की ओर से बुमराह के अलावा वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए।
टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है। 2007 से अब तक दोनों टीमों के बीच 33 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं कंगारू टीम ने 11 जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें 2 मैच भारत ने और 1 ऑस्ट्रेलिया ने जीता। यहां भी एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
भारत के स्पेशल 11 खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
आस्ट्रेलिया के 11 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाः मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।




 
 






