WTC FINAL के लिए AUSTRALIA ने जारी की टीम, 4 साल में पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा हो चुकी है। WTC FINAL के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यही टीम ASHES के लिए भी खिलाने का फैसला किया है। मतलब जो टीम भारत के साथ WTC FINAL  खेलेगी वही टीम इंग्लैंड के साथ ASHES भी खेलेगी। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी उनके रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ही करेंगे और उनके साथ टीम के उप कप्तान होगे स्टीव स्मिथ।

4 साल में पहली बार ये खिलाड़ी हुआ टेस्ट टीम में शामिल –

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श 4 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम का हिस्सा बना हैं। मार्श कई बार चोटिल हुए थे लेकिन हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें WTC FINAL जैसे अहम मैच में भारत के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाया गया है।

WTC FINAL के लिए ये होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम –

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ(उप-कप्तान), स्कॉट बॉलेंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मारकस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रविस हेड, जोश इंगलिस, उसमान ख्वाजा, मारनस लाबूशाने, नेथन लाएन, मिचेल मार्श, टोड मर्फी, मैथ्यू रेन्शॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

कोर टीम पर ऑस्ट्रेलिया को भरोसा –

जैसा कि क्रिकेट एक्सपर्टस् को उम्मीद थी ऑस्ट्रेलिया अपनी कोर टीम के साथ ही WTC FINAL खेलेगा जिसमें डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के पीछे सपोर्ट रोल में मार्कस हैरिस का नाम है। ये ऑस्ट्रेलिया का वही कॉम्बिनेशन है जो सत्र में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल तक लाया है और अब फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया इसी कोर टीम को साथ जा रही है, सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव ही हुए हैं।

Exit mobile version