TVS iQube ST Launching in india
TVS कंपनी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। इस सेगमेंट में काफी कंपनियां अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर रही है। कमाल की खूबियों के साथ कंपनी इस स्कूटर को लाने की तैयारी कर रही है। एक बार चार्ज करने पर 145 kmph की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में स्कूटर सक्षम है।
TVS iQube ST price in hindi
इस स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश किया है। इसे लेकर के काफी अनुमान लगाए जा रहे है कि कंपनी इसे साल के अंत 2023 तक इसे मार्केट में पेश कर सकती है। अगर आप भी इसे खरीदी करने का इंतजार कर रहे है तो आपको कुछ समय का इंतजार और करना होगा वहीं कीमत की जानकारी देते हुए आपको बता दें की कंपनी ने आधिकारी तौर पर कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है।
TVS iQube ST SPECIFICATIONS IN HINDI
- स्कूटर को फास्ट चार्जर की मदद से चार घंटे में मात्र 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
- 56 kwh का बैटरी पैक से लैस
- 82 kmph की टॉप स्पीड इस स्कूटर की होने वाली है
- 4400 वॉट मोटर मिलेगी
- सुरक्षा के तौर पर कंपनी ने फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देने की बात की गए है।
- कनेक्टिवीटी के तौर पर कंपनी ने यूएसबी चार्जिंग, डीआरएल, मोबाइल कनेक्ट्रिविटी, ब्लूटूथ, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट फीचर्स को जोड़ा है।
- इसी के साथ स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ Eco और Sport दो मोड ऑप्शन भा ग्राहक के लिए दिया गया है।
- एबीएस सिस्टम व्हील सेंसर