OLA Scooters Launched in hindi
इलेक्ट्रीक स्कूटर का नाम मतलब OLA कंपनी का नाम जरुर सामने आता है। कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मार्केट में प्रसिद्ध है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी की सोच रहें है, तो इस जानकारी को एक बार पूरा जान लें। आज हम आपके लिए एक ऐसी स्कूटर की जानकारी लेकर के आएं है। जो मात्र 18 मिनट में करीब 75 Km तक चलने के लिए चार्ज हो जाता है। आइए विस्तार से जानते है इस स्कूटर की कीमत और खूबियों के बारें में।
OLA S1 Pro price in hindi
कंपनी ने अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है। बात करें कीमत की तो बता दें शुरूआती कीमत 139302 लाख रुपये एक्स शोरूम में इसे लॉन्च किया गया है। इसे नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे के अंत्राल चार्ज किया जा सकता है। इस शानदार खूबियों के साथ कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में पेश किया है। आइए एक नजर इस स्कूटर की खूबियों की ओर डालते है।
OLA S1 Pro Specifications In Hindi
- स्कूटर की टॉप स्पीड 116 Kmph होगी
- कुल 125 किलोग्राम का इस स्कूटर का वजन होने वाला है।
- 5500 W की मोटर के साथ इसे मार्केट में लाया गया है।
- खरीदी करने के लिए कंपनी ने 12 कलर ऑप्शन को पेश किया है।
- सुरक्षा के लिहाज से स्कूटर में फ्रंट औऱ रियर में डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है।
- इसी के साथ CBS के साथ इसे मार्केट में लाया गया है।
- 5 kW की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
- फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स से लैस है।
- अन्य सुविधा के तौर पर कंपनी ने चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्रिल, 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, लॉक, अनलॉक बटन, रिमोट बूट लॉक, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, इंफोटेनमेंट, साइड-स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसी सुविधा को जोड़ा है।