BS6 नॉर्म आज एक अप्रेल से लागू हो जाएगे इसके तहत अब कार खरीदी करना और भी महंगा हो जाएगा इसके लिए कंपनियों ने पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर दिया है। बता दें इसमें मारूती, होंडा, हुंडई और टाटा ने इस कड़ी में कार के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। सभी कमर्शियल कार में कंपनियों ने 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है।
एक एप्रेल से कार के दाम में होगी इतनी बढ़ोतरी
कंपनियों ने अपने कार में नियमो के अनुसार नए B6 इंजन को पेश करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते कार कंपनियों को एंव कार चालकों को नियमो का पालन करना होगा। बता दें नए नियम के अनुसार प्रदूषण को कंट्रोल करते हुए कंपनियों ने अपने खर्च को भी अधिक बड़ा दिया है। इसी कारण कंपनियां अपनी कार को अधिक दाम के साथ बिक्री के लिए मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। कार कंपनिया अपनी कमर्शियल कार की कीमत में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। लेकिन बजट वाली और कम कीमत वाली कारो में ये कटौती 20 से 25 प्रतिशत तक की जा सकती है।
क्या है BS6 नॉर्म
बता दें सरकार द्वारा प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सभी कारों में B6 इंजन का होना अनिवार्य कर दिया गया था। जिसके चलते काफी कंपनियो ने अब इस कड़ी में अपनी कारो में B6 इंजन को डालना शुरू कर दिया है। लेकिन इस कारण से कार कंपनियों के खर्च में बढ़ोतरी देखी गई जिस कारण कंपनियों ने कार की कीमत में भी बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है।