Bajaj bike launch
बाइक की खरीदी करते समय पहला ख्याल कीमत और शानदार माइलेज के बारें में होता है। वहीं 125 सीसी और 100 सीसी वाली बाइक की खरीदी मार्केट में सबसे ज्यादा देखी जाती है। अगर कम कीमत में शानदार बाइक को तलाशने में परेशानी हो रही है, तो आज हम आपके लीए एक ऐसी बाइक लॉन्च की जानकारी आपके लीए लेकर के आए है। जिसे पढ़कर आप अपने आप को इसे खरीदी करने से शायद ही रोक पाएं आइए जानते है।
Bajaj CT110X लॉन्च
भारतीय मार्केट में Bajaj कंपनी ने CT110X. को मार्केट में लॉन्च कर दिया है बता दें मार्केट में लॉन्च होते हा इस बाइक ने मार्केट में अपना अलग ही क्रेज कायम किया है। इस बाइक को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट से खरीदी कर पाएंगे आइए जानते है, बाइक की कीमत
Bajaj CT110X की कीमत
बात करें कीमत की तो कंपनी Bajaj CT110X को 59104 से 67322 रुपये कीमत तय कर मार्केट में लॉन्च किया है। दोनो कीमत एक्स शो रूम पर उपलब्ध होगी ग्राहक की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए ड्रम ब्रेक को पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक तीन कलर ऑप्शन मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है।
Bajaj CT110X स्पेसिफिकेशन
- इंजन की बात की जाए तो 115.45 cc का इंजन होगा
- 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा
- 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन बाइक के रूप में इसे मार्केट में उतारा है.
- 70 kmpl की माइलेज होगी
- दोनो टायर में ड्रम ब्रेक दी गई है
- 11 लीटर का फ्यूल टैंक
- टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में
- पीछे के टायर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप से लैस है