नए अवतार और नई सुविधाओं के साथ लॉन्च हुआ Chetak Premium Edition जानें कीमत

BAJAJ Chetak Premium Edition  

BAJAJ  ने भारतीय मार्केट में चेतक के नए वेरिएंट ऑप्शन को मार्केट में लॉन्च करा है। यदी आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लीए खुशखबर बजाज मार्केट में ले आया है। Chetak Premium Edition  इस बार नए फीचर, नए रंग जैसी सुविधा के साथ भारतीयम मार्केट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते है इस स्कूटर के बारें में

BAJAJ Chetak Premium Edition  price in india

बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शरूआती कीमत तय कर पेश किया है। कंपनी ने इसमें बेहतर सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन रंगो के साथ पेश किया है। बता दें ग्राहक इस स्कूटर को मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

BAJAJ Chetak Premium Edition specification in hindi

Exit mobile version