सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम गाड़ी का ध्यान भी काफी रखना होता है। ऐसे वक्त में Car जल्द ही खराब हो जाती है क्योंकि सर्दी में गाड़ी के पार्टस् जाम हो जाते है। आपकी गाड़ी कभी भी बीच रास्ते में खराब न हो, इसके लिए हम लेकर आए है कुछ ऐसे टिप्स जो आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। चलिए जानते है क्या है वो टिप्स ?
ठड़ के समय गाड़ी (Car) का खराब होना एक आम बात है, जिसके चलते आप एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते है। अगर आप भी चाहते है आपकी गाड़ी में किसी भी तरह की दिक्कत न आए तो जान लीजिए ये टिप्स जो आगे चलके आपके बहुत काम आएगी।
इंजन को एक बार जरुर करें चेक
सर्दियों के समय गाड़ी (Car) का इंजन काफी प्रभावित होता है और एक गाड़ी की जान ही उसका इंजन होता है। अगर गलती से इंजन खराब हो जाए तो गाड़ी का कोई महत्व नही है। इसलिए आप इंजन पर ज्यादा ध्यान दें। अगर बैटरी पुरानी हो गई है तो उसे बदले दे, साथ ही इंजन ऑयल को भी चेक जरुर करें।
गाड़ी के ब्रेक की जांच
सर्दियों का मौसम अभी शुरु हो ही रहा है ज्यादा ठड़ बढ़ने से पहले गाड़ी के ब्रेक की जांच करावा ले। वरना इसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। आवश्यक हो तो ब्रेक पर ग्रीस भी लगा ले।
हर दिन करें गाड़ी को क्लीन
सर्दियों के समय गाड़ी के शीशों में फॉग लग जाती है जिससे आमने-सामने दिखना बंद हो जाता है। इसलिए गाड़ी को हर दिन साफ करें, ताकि आप दुर्घटना से बच सकें।
गाड़ी की सर्विस
सर्दियों के वक्त सप्ताह में एक बार गाड़ी की सर्विस जरुर कराएं। अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी गाड़ी के कुछ पार्टस् जाम हो जाते है या फिर काम करना बंद कर देते हैं। जो भी पार्टस् खराब हो गए है उन्हें तुरंत बदलें।
यह भी पढ़े:- न्यू इलेक्ट्रिक बाइक Yadea Kemper बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स ?