EV Car Launched
भारतीय बाजार में इस समय काफी कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। अगर आप भी ऐसे ही कार की तलाश कर रहे है, तो आपके पास इस समय काफी ऑप्शन खरीदी के लिए उपलब्ध रहने वाले है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें की आपकी इस खरीदी वाली लिस्ट में एक और शानदार कार शामिल होने जा रही है। जिसे Citroen My Ami Buggy EV के नाम से मार्केट में लाया गया है। चूंकी ये एक कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार है तो इसकी कीमत भी कम होने वाली है। आइए जानते है कितनी होगी इस शानदार कार की कीमत
Citroen My Ami Buggy EV price in hindi
लुक में शानदार खूबियों में भी शानदार कंपनी ने इस कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इसे 13029 डॉलर लगभग 10.78 लाख रुपये शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की ये सिर्फ लिमिटेड एडिशन के तौर पर मार्केट में पेश की गई है। केवल 1000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर कर लॉन्च करने की बात कंपनी ने कही है। कंपनी की इस कार को 10 से अधिक देशों के अंदर लॉन्च किया गया है। लेकिन आने वाले जून महिने में कंपनी इसे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि देशों में भी लॉव्च करने की तैयारियां कर रही है। एक नजर इस कार की लुक पर आप भी डाल लीजिए।
Citroen My Ami Buggy EV Specifications in hindi
- रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर इस कार को मार्केट में लाया गया है।
- बात करें इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन्स की तो मार्केट में बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है।
- 4kWh की बैटरी पैक से लैस
- 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर इस कार को दौड़ाया जा सकता है।
- कार को पानी से बचाव करने के लिए कंपनी ने इसमें प्लास्टिक कवर और वाटरप्रूफ फैबरिक का इस्तेमाल किया है।
- सिंगल चार्ज में इस कार को 74 किमी की दूरी तय करने में कार सक्षम होगी
- 8 हॉर्सपावर की मोटर को कार में लगाया गया है।